IIBF EXAM - IIBF QUESTION - IIBF QUESTION PDF
महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ें -
- IIBF EXAM के लिए आवेदन कैसे करें ?
- IIBF एडमिट कार्ड कैसे निकले या डाउनलोड करे ?
- आई आई बी एफ सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा
- IIBF Certificate Download कैसे करें
- CSC IIBF EXAM ONLINE
IIBF एग्जाम PDF
IIBF एग्जाम प्रश्न -
1. क्या एक अनपढ़ व्यक्ति को डेबिट कार्ड जारी किया जा सकता है ?
- नहीं
- 💥 हाँ
- क्या संयुक्त कहते के मामले में
- केवल उसी मामले में जहाँ वह परिवार का प्रधान हो
2. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत , निश्चित पेंशन प्राप्त की जा सकती है ?
- 💥 1000 रूपए /-, 2000 रूपए/-, 3000 रूपए /-, 4000 रूपए /-, 5000 रूपए /-
- 2000 रूपए /-, 3000 रूपए/-, 4000 रूपए /-, 5000 रूपए /-, 6000 रूपए /-
3. प्रधानमंत्री जन धन योजना में पहली बार कब से खाता खोलने पर भारतीय जीवन बीमा का 30000 रूपए का बिमा उपलब्ध है।
- 15 अगस्त 2014 को
- 26 जनवरी 2015 को
- 💥15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 तक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
4. ________प्रधान मंत्री धन योजना में 30000 रूपए के जीवन बीमा के लिए कवर्ड नहीं है।
आयकर देने वाला
- केंद्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / बेंको के कर्मचारी
- आम आदमी बीमा योजना का लाभार्थी
- 💥उपरोक्त सभी
5. PMJDY खाते में 5000 रूपए की अधिविकर्ष सुविधा किसे उपलब्ध है ?
- 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद
- परिवार के एक खाते में
- ग्राहक की आयु 18 - 60 हो
- 💥उपरोक्त सभी
6. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ( DBT ) क्या है ?
- वस्तुओं पर नगद छूट
- बैंकों के माद्यम से धन-प्रेषण
- 💥सामाजिक लाभ /सब्सिडी का लाभार्थियो के बैंक खाते में सीधे अंतरण
- उपरोक्त में से कोई नहीं
7. हमें अपनी बचतों को बैंकों में रखना चाहिए क्यूंकि ?
- यह सुरक्षित है
- ब्याज मिलता है
- किसी भी समय निकाली जा सकती है
- 💥उपरोक्त सभी
8. बैंक इनके विरुद्ध ऋण नहीं देता।
सोने के आभूषण
भारतीय जीवन बीमा बीमा पालिसी
💥लॉटरी टिकट
NSC
9. भारत में किस बैंक की शाखाएं सबसे अधिक है ?
- भारतीय स्टेट बैंक
- 💥स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
10. रूपए 100 /- के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
- प्रधान मंत्री
- वित्त मंत्री
- 💥भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
11. ATM Password को रखना चाहिए ?
- व्यक्तिगत डायरी
- कार्यलय डायरी
- 💥याद रखना चाहिए
- उपरोक्त सभी
12. ATM पासवर्ड केवल किसको बताना चाहिए ?
- पति / पत्नी
- आज्ञाकारी पुत्र
- आज्ञाकारी पुत्री
- 💥उपरोक्त में से कोई नहीं
13. भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमानं गवर्नर कौन है ?
- के सी चक्रवती
- डी के मित्तल
- रघुराम राजन
- 💥शक्तिकांता दास